आधार कार्ड पर ऐसे मिलेगा 50000 का लोन : दोस्तों एमरजेंसी बताकर नहीं आती, ऐसे में अगर पैसों की जरुरत पड़े तो, समझ में नहीं आता है की पैसों की व्यवस्था कैसे होगी? जब पैसे देने के लिए रिश्तेदार भी तैयार नहीं होते तो, ऐसे में ज्यादातर लोग अपने गांव या शहर के “ब्याज पर पैसे देने वाले व्यक्ति” (साहूकार) के यहाँ से पैसे ले आते हैं। वहाँ से आपको पैसे जल्दी तो मिल सकते हैं, लेकिन ब्याज दर इतनी ज्यादा होती है अगर आप थोड़े से लम्बे समय के लिए पैसे नहीं दे पाएं तो, कभी-कभी केवल ब्याज ही मूलधन से ज्यादा हो जाता है।
अगर ब्याज तले नहीं दबना चाहते तो, सबसे अच्छा विकल्प है की आप किसी सरकारी बैंक अथवा एनबीएफसी (Non-Banking Financial Companies) से लोन लें ताकि, आपको सही ब्याज दर के साथ-साथ लम्बी समयावधि के लिए पैसा मिल सके। जहाँ तक पचास हजार रूपये के लोन की बात है तो, यह राशि किसी भी लोन देने वाले मोबाइल ऐप की मदद से मिल सकती है, इस पोस्ट में हम आपको मोबाइल ऐप और सरकारी बैंक दोनों विकल्प से लोन लेने का पूरा प्रोसेस और संबन्धित जानकारी बताने वाले हैं, इसलिए पोस्ट में किसी भी जानकारी को जल्दबाजी में न पढ़ें।
आधार कार्ड से लें पचास हजार का पर्सनल लोन –
वैसे हम आपको सुझाव देते हैं की, अगर आपके पास गोल्ड है तो, आप पर्सनल लोन लेने के बजाय गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, वहाँ आपको लोन बहुत ही जल्दी भी मिलेगा और ब्याज दर भी पर्सनल लोन की तुलना में बहुत कम होंगी। गोल्ड न होने की स्तिथि में तो पर्सनल लोन लेना मजबूरी बन जाती है।
True Balance App से लें पर्सनल लोन –
ऐसे में आप एक मोबाइल ऐप की मदद ले सकते हैं जहाँ से लोन लेने के प्रोसेस बहुत आसान है, हम True balance नाम के मोबाइल ऐप के बारे में ही बात कर रहे हैं, यह मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी मौजूद है, मतलब ऐप मोबाइल के लिए बिल्कुल सेफ है।
इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 50 मिलियन डाउनलोड्स प्राप्त हैं, इस ऐप पर विश्वसनीयता इसलिए और भी बढ़ जाती है क्योंकि, ऐप को 1.77 मिलियन लोगों ने 5 में से 4.1 स्टार की रेटिंग दी है। ऐप का कहना है की पूरे देश में उनपर लगभग 75 मिलियन लोग विश्वास करते हैं।
True Balance App से अधिकतम कितना लोन ले सकते हैं?
यह ऐप व्यक्ति की स्तिथि के अनुसार उसे 1 हजार रूपये से लेकर 1 लाख 25 हजार रूपये तक का पर्सनल लोन देता है। जिसकी समयावधि व्यक्ति 3 से 12 महीनों के बीच चुन सकता है। यहाँ आपको बहुत ही कम प्रोसेसिंग फीस देकर लोन मिल जाता है। वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार True Balance पर आपको 0-15 प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ेगी।
इस ऐप के जरिए लोन का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन होगा। लोन राशि भी सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। अगर आपको इस ऐप को इस्तेमाल करने में समस्या आ रही है या लोन से संबन्धित किसी भी तरह का प्रश्न पूछना है तो, आप इन्हें cs@truebalance.com पर ईमेल कर सकते हैं अथवा (0120)-4001028 पर कॉल भी कर सकते हैं।
कितने ब्याज पर मिलेगा पर्सनल लोन?
इंटरनेट पर मौजूद जानकारी में बताया जाता है की, इस ऐप से लोन लेने पर आपको 5-12% ब्याज दर पर लोन मिल जाता है, जिसे लोग सालाना ब्याज दर समझ लेते हैं, जबकि यह मासिक ब्याज दर है। ट्रूबैलेन्स द्वारा प्ले स्टोर पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस ऐप पर आपको 60-154% सालाना ब्याज दर पर लोन मिल सकता है। इनकी वेबसाइट https://www.truebalance.io/ पर इनका कहना है की, पर्सनल लोन पर इनकी ब्याज दर 2.4% महीना से शुरू हो जाती हैं।
उदाहरण के लिए अगर आप ₹10,000 का पर्सनल लोन 3 महीने के लिए लेते हैं और हर महीने 2.4% ब्याज दर होती है, तो आपको क्या भुगतान करना होगा:
- प्रोसेसिंग फीस: ₹600 + 18% GST = ₹708
- ब्याज: ₹477
- EMI (मासिक किस्त): ₹3,492
तो कुल मिलाकर आपको ₹11,185/- चुकाने होंगे, जिसमें प्रोसेसिंग फीस और GST भी शामिल हैं। आपको कितनी ब्याज दर पर लोन मिलेगा यह इस बात पर निर्भर करता है की आपका सिविल स्कोर कितना अच्छा है।
50000 रूपये का लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्युमेंट्स लगेंगे?
इसके लिए जिसके नाम पर लोन लिया जाने वाला है, उस व्यक्ति का आधार कार्ड, पेन कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ बैंक स्टेटमेंट आदि की भी डिटेल्स चाहिए होंगी। आपको इस मोबाइल ऐप में लोन के लिए बात करने से पहले कम से कम उपरोक्त सभी डॉक्युमेंट्स तो तैयार रखने ही चाहिए। पूरी प्रक्रिया होने के केवल 30 मिनट के अंदर-अंदर ही लोन राशि सीधा आपके बैंक अकाउंट में आती है।
किन-किन लोगों को मिल सकता है 50 हजार का लोन –
लोन राशि के हिसाब से कुछ पात्रताएँ अलग-अलग ऐप्स और बैंक्स के हिसाब से बदल जाती हैं, इनमें समय के साथ बदलाव होते रहते हैं, लेकिन प्रमुख पात्रताएँ कुछ इस प्रकार हैं –
- आपका इंडियन सिटिज़न होना जरूरी है।
- कम से कम आपकी उम्र अठारह साल है, तभी आप इस ऐप से लोन ले पाएंगे।
- यहाँ 59 साल से ऊपर के आम लोगों को लोन नहीं मिल सकता है।
- आप किसी नौकरी पर पिछले कुछ महीने से काम कर रहे हैं और आपकी हर महीने की इनहैण्ड सैलरी 8 हजार तो होनी ही चाहिए।
- आपके पास सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स होने जरूरी हैं, सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स की सटीक जानकारी आप ऐप के कस्टमर केयर से बातचीत करके जान सकते हैं।
True Balance को डाउनलोड करने से लेकर इससे लोन लेने तक का प्रोसेस –
सबसे पहले आपको इनके कस्टमर केयर से बात करनी चाहिए। उनसे अपने सभी सवालों के जवाब लेने के बाद जब आप पूरी तरह से निश्चिन्त हो जाएं की, आपको इसी ऐप से लोन लेना है, तभी आपको इस मोबाइल ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहिए। उसके बाद 50 हजार का लोन लेने के लिए यह प्रोसेस फॉलो करें।
- True balance ऐप को केवल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें।
- ऐप में कुछ बेसिक जानकारी (जैसे नाम, मोबाइल नंबर) भरकर अपना अकाउंट बनाएं।
- इसके बाद आपको कुछ अन्य जानकारी भरनी होंगी, जिससे पता चलेगा की आपको इस ऐप की मदद से कितना लोन मिल सकता है या फिर आपको इस ऐप से लोन नहीं मिल सकता?
- इसके बाद KYC के लिए आपको कुछ डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे और उसके बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- जैसे ही आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है, लोन राशि कुछ ही मिनट में आपके बैंक खाते में आ जाएगी।
इस ऐप की मदद से आप लोन लेने के अलावा DTH, Pipes Gas, Electricity, Water, LPG, Bill Payment करने के साथ-साथ सिम रिचार्ज भी कर सकते हैं, जिसमें आपको कैशबैक कमाने का भी मौका मिलता है।
अब बात करते हैं की, अगर आपको किसी भी कारण से इस मोबाइल ऐप से लोन नहीं लेना है तो, आप SBI बैंक जोकि एक सरकारी बैंक है, वहाँ से कैसे पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं?
SBI से आधार कार्ड पर 50 हजार का लोन कैसे मिल सकता है?
SBI भारत का एक प्रतिष्ठित सरकारी बैंक से जहाँ से लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं। यहाँ से आपको किसी भी सरकारी योजना के तहत भी लोन मिल सकता है। जैसे यदि आपको किसी बिजनेस क शुरू करने के लिए लोन चाहिए तो, आप SBI से प्रधामंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन ले सकते हैं। यह योजना सरकार ने छोटे व्यापारियों की मदद के लिए शुरू की है।
लेकिन अगर आपको अपने पर्सनल खर्च जैसे, विवाह, बच्चों की स्कूल फीस, छुट्टियों में घूमने जाने के लिए लोन चाहिए तो, SBI से ऑनलाइन 50000 का पर्सनल लोन लेने के लिए भी आपको सबसे पहले SBI की ओफिसिअल वेबसाइट (https://sbi.co.in/) पर विज़िट करना है। इसके बाद मेनू में Personal>Loans>Personal Loans वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है या फिर आप सीधे इस लिंक (https://sbi.co.in/web/personal-banking/loans/personal-loans) पर क्लिक करके भी उस पेज पर जा सकते हैं।
अब आपको यहाँ बहुत तरह के पर्सनल लोन्स दिखेंगे जैसे, Loans To Pensioners, Pre-Approved Personal Loans आदि। Pre-Approved Personal Loans की बात करें तो अगर आपने YONO ऐप को प्ले स्टोर से पहले से ही डाउनलोड कर रखा है और आपने इस ऐप में लोन लेने के लिए अपनी पात्रता की जाँच कर रखी है तो, आपको लोन जल्दी मिल जाएगा।
Pre-Approved Personal Loan के फायदे –
इसमें आपको बैंक विज़िट करने की जरुरत नहीं पड़ती है। लोन के लिए अप्लाई करना भी आसान हो जाता है और लोन जल्दी अप्रूव भी हो जाता है क्योंकि, बैंक ने आपकी पात्रता पहले से ही जाँच ली है। आपको किसी भी फिजिकल डॉक्युमेंट्स को बैंक नहीं ले जाना पड़ेगा और 24 घंटे आप YONO ऐप के जरिए लोन की सुविधा का लाभ ले पाएंगे।
SBI से Pre-Approved Personal Loan अप्लाई करने का तरीका –
इस लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको YONO ऐप में लॉगिन करना होगा और PAPL बैनर पर क्लिक करने के बाद अपने पैन कार्ड की जानकारी भरनी होंगी और आपसे वेरिफिकेशन के लिए DOB भी पूछी जाएगी। इसके बाद लोन की समयावधि, लोन राशि भरने के बाद, OTP सबमिट करते ही लोन अमाउंट आपके बैंक खाते में आ जाएगा। इस लोन पर ब्याज दर 11.35 प्रतिशत (ब्याज दर आपके लिए थोड़ी-बहुत बदल सकती है) से शुरू हो जाती हैं। लेकिन ध्यान रखने वाली बात है की, यह लोन सभी लोगों को नहीं बल्कि, कुछ ही चुनिंदा लोगों को मिलता है, जिनके पास आय के अच्छे साधन होते हैं और बैंक को उन्हें पैसा देने में रिस्क कम लगता है।
“SBI QUICK Personal Loan” के जरिए लें 50 हजार का लोन –
यह सेवा उन लोगों के लिए है, जो अपनी सैलरी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में नहीं लेते हैं। ऐसे लोगों को SBI अधिकतम 20 लाख तक का लोन दे सकता है। जिसमें बहुत कम ब्याज दर पर लोन मिलता है और प्रोसेसिंग फीस भी कम देनी होती है। सबसे अच्छी बात है की आपको इस लोन के लिए किसी गारंटर की जरुरत नहीं पड़ती और बहुत ही कम डॉक्युमेंट्स के जरिए लोन राशि मिल जाती है।
किन-किनको मिल सकता है SBI से “SBI QUICK Personal Loan” –
इस लोन को लेने के लिए चाहे आपका सैलरी अकाउंट किसी भी बैंक में हो आपको लोन मिल जाएगा लेकिन, आपकी मिनिमम सैलरी पंद्रह हजार से ऊपर होनी चाहिए। आपकी उम्र 21-58 साल है और आपको कम से कम 24 हजार का लोन चाहिए तो, आपको “SBI QUICK Personal Loan” के तहत लोन मिल सकता है।
“SBI QUICK Personal Loan” से जुड़ी अन्य जानकारी –
- इसके तहत आपको 6 महीने से लेकर 72 महीनों के लिए लोन मिलता है और आपसे लोन अमाउंट की 1.50% प्रोसेसिंग फीस ली जाती है, इसमें GST शामिल नहीं है।
- इस लोन के लिए आपको इनकम टेक्स रिटर्न, पिछले 6 महीने की बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, 2 पासपोर्ट साइज़ फोटोज़, और पिछले महीने की सैलरी स्लिप, परमानेंट एड्रेस आदि की जानकारी देनी होगी।
- इस लोन में आपके लोन की ब्याज दर 8.50 प्रतिशत से शुरू हो जाती हैं, यह आपके हिसाब से बढ़ भी सकती है। इस SBI QUICK Personal Loan लेने के लिए आप https://sbi.co.in/web/personal-banking/loans/personal-loans/loans-to-salaried-customers-not-maintaining-salary-account-with-us पर विज़िट कर सकते हैं और यहीं से आप “Apply Now” के बटन पर क्लिक करके लोन के लिए अप्लाई भी कर पाएंगे।
अंतिम शब्द –
पर्सनल लोन के बारे में इस पूरी जानकारी को पढ़कर शायद आपको 50 हजार का लोन लेने में कोई परेशानी नहीं आएगी। लेकिन अगर अभी भी उपरोक्त ऐप या बैंक के पर्सनल लोन से जुड़ी कोई जानकारी पोस्ट में शामिल होने से रह गई हो तो, आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। अब आप इस पोस्ट को अपने ऐसे जानने वाले लोगों के साथ शेयर करना न भूलें, जो अभी भी साहूकारों से बहुत ज्यादा ब्याज दर पर लोन लेते हैं।
Read Also
- Bihar Berojgari Bhatta Apply Online
- Ladli Behna Yojana Apply Online 2025
- 7 Best Work From Home Jobs Without Investment: बिना निवेश के घर बैठे करें काम और हर दिन कमाएं 1,000 रुपये, यहां देखें पूरी जानकारी
FAQ’s आधार कार्ड पर ऐसे मिलेगा 50000 का लोन
Q1. आधार कार्ड से पचास हजार का लोन कहाँ से मिल सकता है?
हमने आपको पोस्ट में True Balance और SBI बैंक से लोन लेने के बिषय में जानकारी दी, इसके अलावा आप नावी, पैसा बाजार, बैंक बाजार, होम क्रेडिट, बजाज फिनसर्व, मनी व्यू जैसे मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके भी पर्सनल लोन ले सकते हैं। बस ध्यान देने वाली बात यह है की वह ऐप एक लीगल ऐप होना चाहिए।
Q2. सबसे जल्दी लोन देने वाला बैंक कौन-सा है?
सबसे जल्दी लोन लेने के लिए आपको प्राइवेट बैंक्स की तरफ देखना होगा, जिसमें एक्सिस बैंक और भारत का न. 1 बैंक HDFC शामिल है। इनके प्री-अप्रूव्ड कस्टमर को ये मात्र 10 सेकंड में लोन देने का दावा करते हैं।
Q3. पर्सनल लोन के लिए प्राइवेट बैंक को चुने या सरकारी बैंक को?
सरकारी बैंक से आपको थोड़ी कम ब्याज दर पर तो लोन मिल सकता है लेकिन, आपका समय और डॉक्युमेंट्स भी थोड़े ज्यादा लगेंगे। ऐसे में आपको निर्णय करना है की, आपके लिए प्राथमिकता क्या है, जल्दी लोन लेना या कम ब्याज दर पर लोन लेना।