E Shram Card Online Apply 2024

By Raju Kumar

Published on:

E Shram Card Online Apply 2024 : दोस्तों, भारत सरकार द्वारा देश के लोगो के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्हीं योजनाएं में से एक ई श्रम कार्ड योजना है। इस योजना का आवेदन देश के सभी मजदूर वर्ग के लोग कर सकते हैं। बता दे की इस योजना के तहत सभी लाभार्थी को हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो जल्द ही ऑनलाइन आवेदन करें।

आज के इस लेख में हम आपको E Shram Card Online Apply कैसे किया जाता है, इस पूरी जानकरी स्टेप वाइज स्टेप बताएंगे, इसलिय आप इस लेखा को अंत तक जरुर पढ़ें। तो चलिए शुरू करते है

E Shram Card Online Apply 2024

Name of ArticleE Shram Card Online Apply
CategoryGovernment scheme
Name of Departmentश्रम एवं रोजगार मंत्रालय
Launched by Central Government of India.
Launched Date   26-08-2021
Scheme BenefitsRs.1000/ Month.
Under 60 Age₹3000/Month
Above 60 AgeRs36000/Year
Country India
Mode of transferDirect Bank Account.
Apply ModeOnline / Offline
Toll-Free Number14434
Official Websiteeshram.gov.in

{Bihar Berojgari Bhatta Apply Online}

ई श्रम कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • राशन कार्ड
  • बिजली बिल
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बैंक के खाते का विवरण
  • मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक है

ई श्रम कार्ड योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • श्रमिक कार्ड बनाने के लिए व्यक्ति की आयु 15-59 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आवेदक असंगठित कामगार की श्रेणी में आना चाहिए,
  • इसके आलावा आवेदक आयकर दाता नहीं होना चाहिए

ई श्रम कार्ड के फायदे 

आपको बता दे की ई-श्रम कार्ड के मध्यम से गरीब और जरूरतमन्द लोगो को कई सरकारी सुविधाएं दी जाती है। 

  • इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर लोगों की आयु 60 वर्ष की हो जाती है, उसके बाद सरकार द्वारा 3,000 रुपये प्रति माह पेंशन का प्राविधान है. 
  • आपको बता दे की किसी कारण ई श्रम कार्ड धारक की मृत्यु हो जाती है तो 2 लाख और विकलांगता की स्थिति में 1 लाख रु. की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
  • यदि किसी ई-श्रम कार्ड धारक लाभार्थी की किसी दुर्घटना के कारण मृत्यु हो जाती है, तो इस योजना का लाभ उनके जीवनसाथी को प्रदान किये जायेंगे. 
  • दोस्तों इस योजना के तहत ई-श्रम कार्ड धारको को हर महीने 1000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है।

{Free Silai Machine Yojana 2024}

किस केटेगरी के लोग ई-श्रम कार्ड बनवा सकते है?

आपको बता दें कि निम्न असंगठित क्षेत्र के मजदूर श्रम कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं, जैसे :-

  • दाइयों
  • नाइयो
  • बुनकरों
  • मछुआरों
  • बीडीरोलिंग
  • घरेलू श्रमिक
  • ऑटो चालक
  • शेयर क्रॉपर्स
  • आशा कार्यकर्ता
  • टेनरी कार्यकर्ता
  • प्रवासी मजदूरो
  • एकृषि मजदूरों
  • नमक कार्यकर्ता
  • घर की नौकरानी
  • सड़क विक्रेताओं
  • मनरेगा कार्यकर्ता
  • चमडे के कर्मचारी
  • रिक्शा खींचने वाले
  • समाचार पत्र विक्रेता
  • लेबलिंग और पैकिंग
  • पशुपालन में लगे लोग
  • काम करने वाले मजदूर
  • दूध डालने वाले किसान
  • सब्जी और फल विक्रेता
  • भवन और निर्माण श्रमिक
  • छोटे और सीमांत किसान
  • आरा मिलों में काम करने वाले
  • रेशम उत्पादन कार्यकर्ता, बढई
  • ईट भट्ठों और पत्थर की खदानों में सामान्य सेवाएं केन्द्रो

E Shram Card Online Apply 2024

ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी पूरी जानकारी स्टेप वाइज स्टेप निचे बताई गई है।

  • सबसे पहले आपको श्रम एंव रोजगार मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको Register on e Shram के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज़ खुल जाएगा जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर और दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके Send OTP के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, जिसे आपको रिक्त बॉक्स मे दर्ज करना है। 
  • अब आपके सामने ई-श्रम कार्ड का फॉर्म खुल जाएगा जिसमे आपको अपने सभी जानकरी और दस्तावेजो को अपलोड करना है,
  • फॉर्म भरने के बाद उसके जाँच कर ले, अगर सब सही है तो सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे, आपका ई-श्रम कार्ड बन जाएगा,

Helpline Number

  • Helpline Number– 14434
  • Email Id- eshram-care@gov.in
  • Phone number: 011-23389928
  • Address- Ministry of Labour & Employment, Govt. of India,  Jaisalmer House, Mansingh Road,  New Delhi-110011, India

Conclusion

दोस्तों इस तरह से आप अपना ई-श्रम कार्ड बनवा सकते है, और इस कार्ड से मिलने वाली राशि का लाभ ले सकते है। इसके आलावा यदि आपको इस लेख से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है, उसका जबाब देने की पूरी कोशिश करेंगे – धन्यबाद

FAQ’s E Shram Card Online Apply 2024

Q1. What is E Shram Card?

Ans. E Shram Card is made to provide financial assistance and scheme benefits to unorganized workers and to identify them.

Q2. How to apply for E Shram Card?

Ans. For this, you can apply on the e-shram portal started by the Labor Department through CSC.

Q3. Who can apply for E Shram Card?

Ans. Such persons can apply for E Shram Card who fall in the category of unorganized workers and whose financial condition is weak.

Q4. People of what age can apply for making a labor card?

Ans. If any person wants to apply for making a labor card, then his age must be at least 16 years and maximum 59 years.

E Shram Card Online Apply, E Shram Card Online Apply, E Shram Card Online Apply, E Shram Card Online Apply,

Hello Friend, My Name is Raju Kumar. I have been blogging for last 2 years. I like to write latest job news, government schemes etc.

Leave a Comment