Mera Ration 2.0 APP से राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े

By Raju Kumar

Published on:

Mera Ration 2.0 APP से राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े: राशन कार्ड में नये मेंबर का नाम जोड़ना इतना आसान है कि आपने सोचा भी नहीं होगा। केंद्र सरकार की तरफ से ऐसा ऐप (Mera Ration 2.0) आ गया है है, जिससे यह प्रोसेस बहुत ही आसान हो गया है। “Mera Ration 2.0” App को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत बनाया गया है, इस ऐप की मदद से आप नये सदस्यों का नाम जोड़ या हटा भी सकते हैं। इसी के साथ-साथ राशन की जानकारी चेक करने आदि ऑनलाइन काम भी इसी ऐप की मदद से किए जा सकते हैं लेकिन, इन सभी कार्यों में से आज हम मुख्यतः राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने के प्रोसेस के बारे में आपको बताने वाले हैं।

Mera Ration 2.0’ केवल एक या दो राज्यों के लिए नहीं बल्कि, पूरे देश के लिए काम करता है। आप चाहे किसी भी राज्य के रहने वाले हों, अगर आपके पास राशन कार्ड है तो इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके, परिवार के किसी भी नये मेंबर को राशन कार्ड में जोड़ पाएंगे।

Free Silai Machine Yojana 2024: फ्री सिलाई मशीन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

Mera Ration 2.0 के बारे में –

केंद्र सरकार ने लाभार्थी तक सरकारी सुविधा का लाभ तेजी से पहुँचाने के लिए, राशन कार्ड से संबन्धित बहुत सारे कार्यों को करने का प्रोसेस ऑनलाइन कर दिया है। इसके लिए केंद्र सरकार ने Mera Ration 2.0 नाम का ऐप प्ले स्टोर पर पब्लिश किया है, पहले यह ऐप Mera Ration नाम से प्ले स्टोर पर मौजूद था लेकिन, अपडेट के बाद इसमें काफी बदलाव आए हैं। 

इस ऐप को अब तक गूगल प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इस ऐप की खासियत यह है की अब आपको किसी कार्यालय या ग्राम प्रधान के पास नहीं जाना पड़ेगा बल्कि, आप खुद ही अपने मोबाइल पर राशन कार्ड से संबन्धित बहुत सारी जानकारी ले सकेंगे और बदलाव का आग्रह कर सकेंगे जैसे –

  • परिवार की जानकारी मैनेज करना – “मेरा राशन 2.0” ऐप में आपको राशन कार्ड में सदस्यों के नाम जोड़ने या हटाने की सुविधा दी जाती है।
  • राशन अधिकार – इस ऐप में आपको परिवार के अनुसार मिलने वाले राशन की जानकारी मिलती है।
  • राशन ट्रैक करें – इस फीचर से आप घोटालेबाज डीलर की चलाकी पकड़ सकते हैं क्योंकि, अब ऐप में ही आपको पता चल जाएगा की आपका राशन डीलर तक पहुंच चूका है अथवा नहीं।
  • शिकायतें दर्ज करें – राशन कार्ड से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए भी आप इस ऐप की मदद ले सकते हैं।
  • रसीद प्राप्त करें – राशन की रसीद को ऑनलाइन देखें।
  • सरकारी लाभ – सरकार से मिलने वाले लाभों की जानकारी आपको इस ऐप में जानने को मिलेगी।
  • नजदीकी राशन दुकानें – अब आपको अपने एरिया की राशन दुकानों की जानकारी भी इसी ऐप की मदद से मिल जाएगी।
  • राशन कार्ड सरेंडर करें – अगर आपने दस्तावेजों में गड़बड़ी करके राशन कार्ड प्राप्त किया था या फिर अब आप राशन कार्ड की सभी शर्तों को पूरा नहीं करते हैं और राशन का लाभ नहीं लेना चाहते हैं तो, राशन कार्ड को बंद कराने की सुविधा भी इसी ऐप में है।
  • राशन कार्ड ट्रांसफर करें – राशन कार्ड को किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर स्थानांतरित करने में भी इस ऐप की मदद ली जा सकती है।

Download Mera Ration 2.0 App (Button Link – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.onenationonecard)

राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए कौन से डॉक्युमेंट्स चाहिए?

जब भी आप राशन कार्ड के सदस्यों में बदलाव कर रहे हों तो, नीचे बताए सभी डॉक्युमेंट्स को अपने पास रख लें, इस प्रक्रिया के दौरान आपको इनकी जरुरत पड़ेगी –

  • राशन कार्ड में छोटे बच्चे का नाम जोड़ना – राशन कार्ड में छोटे बच्चे का नाम जोड़ने की प्रक्रिया में बच्चे के माँ-बाप का पहचान पत्र, शिशु के बर्थ सर्टिफिकेट और राशन कार्ड की जरुरत पड़ती है।
  • राशन कार्ड में वाइफ का नाम जोड़ना – घर में आई नयी बहु का नाम राशन कार्ड में जोड़ने के लिए महिला का आधार कार्ड, मैरेज सर्टिफिकेट, पति का मूल राशन कार्ड और माँ-बाप के राशन कार्ड से नाम हटने के प्रूफ की जरुरत पड़ती है।

Note – आर्टिकल में बताई किसी भी बात को ज्यादा बेहतर तरीके से समझने के लिए नीचे दी गई वीडियो को देखना न भूलें।

Mera Ration 2.0 App में नाम जोड़ने का प्रोसेस –

★ इस ऐप की मदद से परिवार के किसी भी सदस्य का नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल की इंटरनेट की जाँच कर लें और प्ले स्टोर ऐप ओपन करें। अब प्ले स्टोर के सर्च सेक्शन में “Mera Ration 2.0” सर्च करें और National Informatics Centre द्वारा पब्लिश ऐप डाउनलोड करें अथवा आप ऊपर दिए गए “Download Mera Ration App” बटन पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और यदि आपके फोन में यह ऐप पहले से ही मौजूद है तो, इसे एक बार प्ले स्टोर पर जाकर अपडेट जरूर कर लें।

  • App Name: Mera Ration 2.0
  • Download: Available online on the Google Play Store
  • Official Website: nfsa.gov.in
  • Helpline Number: 1800-3456-194 & 1967

★ इसके बाद आप ऐप को ओपन करेंगे तो, एक Beneficiary नाम का बटन होगा, जिसपर क्लिक करके परिवार के किसी भी ऐसे मेंबर का आधार कार्ड नंबर भरना होगा, जिसका राशन कार्ड में नाम है। इसके बाद उस आधार कार्ड में जो नंबर जुड़ा होगा उसपर OTP आएगा, OTP भरकर आप ऐप में लॉगिन हो जाएंगे।

★ अब आप M PIN बना सकते हैं, जिसे भरकर आप ऐप में लॉगिन होंगे। इसलिए इसे याद रखें या किसी कागज पर लिखकर सुरक्षित रख लें। ऐप में आप जैसे ही लॉगिन करेंगे आपको डैशबोर्ड दिखेगा जिसमें राशन कार्ड से जुड़ी वे सभी जानकारी और टूल्स मौजूद होंगे, जिनके बारे में हमने आपको ऊपर बनाया है। 

Ladli Behna Yojana Apply Online 2024

Ration Card में नया मेंबर जोड़ने का प्रोसेस –

जैसा की आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं, लॉगिन के बाद आपको ऐप में ऐसा डैशबोर्ड दिखेगा। अब इसमें नये मेंबर को जोड़ने का प्रोसेस बहुत ही आसान है। बस आपको नीचे बताए सभी स्टेप्स को फॉलो करना है और नया मेंबर Add हो जाएगा –

Mera Ration 2.0 APP से राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े
  • पेज पर मौजूद सबसे पहले ऑप्शन “Manager Family Details” वाले बॉक्स पर क्लिक करें।
  • अब एक नये पेज में कुछ निजी जानकारी को सावधानीपूर्वक सही-सही भरें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद अंत में आपको “Add Family Member” का ऑप्शन मिल जाएगा। इसपर टैप करके आप नये मेंबर को राशन कर में आसानी से जोड़ पाएंगे।

जानकारी को और ज्यादा अच्छे से समझने के लिए वीडियो देखें

Mera Ration 2.0 APP को लेकर लगातार पूछे जाने वाले प्रश्न –

Q1. क्या राशन कार्ड में नया नाम ऑनलाइन जुड़ सकता है?

जी हाँ! यह संभव है। “Mera Ration 2.0” App की मदद से आप बिना घर से बाहर निकले भी, केवल अपने स्मार्टफोन से ही मेंबर्स को मैनेज कर सकते हैं और मेंबर को हटाना या जोड़ना जैसे बदलाव कर पाएंगे।

Q2. Ration Card में KYC कराने की क्या प्रक्रिया है?

KYC की यह प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है, इसके लिए आपको राशन वितरण करने वाले डीलर की दूकान पर जाकर ही बायोमेट्रिक अंगूठा लगाना होगा।

Q3. राशन कार्ड में नाम जुड़ गया है लेकिन, राशन नहीं मिल रहा है, क्यों?

यदि राशन कार्ड में नाम जुड़ गया है लेकिन राशन नहीं मिल रहा है, तो इसके कई कारण हो सकते हैं –

प्रक्रिया में देरी – नाम जुड़ने के बाद भी सिस्टम में अपडेट होने में समय लग सकता है।
राशन डीलर की समस्या – आपका डीलर राशन का वितरण सही से नहीं कर रहा हो।
आवश्यक दस्तावेज़ – कुछ आवश्यक दस्तावेज़ या KYC आदि पूरी नहीं हुई हों।
शिकायत दर्ज – आप “Mera Ration 2.0” ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकते हैं या नजदीकी सरकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

अंतिम शब्द –

आशा करते हैं अब आपके मन में राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने से संबन्धित कोई भी सवाल बाकी नहीं रहा होगा लेकिन, अभी भी राशन कार्ड से संबन्धित कोई सवाल है तो, उसे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें और इस आर्टिकल को ऐसे सभी लोगों को शेयर करें जो, अन्य फैमिली मेंबर्स को राशन कार्ड में जोड़ना चाहते हैं।

Hello Friend, My Name is Raju Kumar. I have been blogging for last 2 years. I like to write latest job news, government schemes etc.

Leave a Comment