अपने मोबाइल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? How to Check Bank Balance

By Raju Kumar

Published on:

अपने मोबाइल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? How to Check Bank Balance : अगर आप भी घर बैठे अपने बैंक में मौजूद बैलेंस को ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको मोबाइल फ़ोन के माध्यम से Kisi Bhi Bank Ka Balance Kaise Check किया जाता है इसकी सम्पूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप देने वाले हैं।

दोस्तों अगर आपके खाता भारत के किसी बैंक में है तो आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरुरता नहीं है। बस आपको निचे बताये गए स्टेप को फोलो करना होगा।

आपके जानकारी के लिए बता दे की आप मिस्ड कॉल और एसएमएस के जरिए भी बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें ?

मिस्ड कॉल के जरिए बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने बैंक द्वारा जारी नंबर पर मिस्ड कॉल देकर बैलेंस की जानकारी हासिल की जा सकती है। –  उदाहरण के लिए, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के खाताधारक 8468001111 पर मिस्ड कॉल देकर बैलेंस चेक कर सकते हैं। –

एसएमएस – कुछ बैंकों में बैलेंस चेक करने के लिए एसएमएस की फैस्लिटी दी गई है। जिसके माध्यम से लोगो बिना बैंक गए अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। उदाहरण के लिए, एसबीआई में, 09223766666 पर ‘BAL’ लिखकर एसएमएस करने पर बैलेंस की जानकारी मिलती है।

बैंकिंग ऐप – कई बैंकों ने अपने कस्टमर के लिए मोबाइल बैंकिंग की सुबिधा देती है। इन ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके बैलेंस चेक किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, आईसीआईसीआई बैंक के खाताधारक I Mobile Application का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Google Pay ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके भी बैलेंस चेक किया जा सकता है। इसके लिए, ऐप्लिकेशन में प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें, फिर बैंक खाते पर टैप करें, और फिर बैलेंस देखें पर टैप करें।

WhatsApp बैंकिंग एसबीआई के खाताधारक, WhatsApp बैंकिंग का इस्तेमाल करके भी बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से +919022690226 पर ‘Hi’ भेजना होगा.

अपने मोबाइल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

Canara Bank अकाउंट बैलेंस चेक नंबर

Canara Bank का अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आप मिस्ड कॉल, एसएमएस आदि की मदद ले सकते हैं।

मिनी स्टेटमेंट09015734734 पर मिस्ड कॉल करें।
बैलेंस चेक नंबर09015483483 पर मिस्ड कॉल करें।
बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर1800-425-0018, 1800 103 0018,1800 208 3333, 1800 3011 3333
भारत से बाहर बैलेंस इंक्वायरी नंबर+91-80-22064232 (शुल्क लागू होगा)
अकाउंट बैलेंस चेक (अंग्रेजी)0-9015-483-483
अकाउंट बैलेंस चेक (हिंदी)0-9015-613-613
Canara Bank खाते में पिछले 5 लेनदेन की जांच0-9015-734-734
वेबसाइटhttps://canarabank.com/

Union Bank of India अकाउंट बैलेंस चेक नंबर

Union Bank of India अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आप मिस्ड कॉल, एसएमएस आदि की मदद ले सकते हैं।

एमएमएस नंबर09223008486
मिस्ड कॉल नंबर09223008586
टोल फ्री नंबर1800 222 243, 1800 425 1515,
1800 208 2244, 1800 22 22 44 (टोल फ्री)
वेबसाइटhttps://www.unionbankofindia.co.in

PNB बैलेंस चेक नंबर

Punjab National Bank अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आप मिस्ड कॉल, एसएमएस आदि की मदद ले सकते हैं।

एमएमएस नंबर5607040
मिस्ड कॉल नंबर18001802223, 0120-2303090
वेबसाइटhttps://www.pnbindia.in/

SBI अकाउंट बैलेंस चेक नंबर

एमएमएस और मिस्ड कॉल नंबर919223766666
मिनी स्टेटमेंट नंबर 919223766666
चेक बुक रिक्यूएस्ट नंबर917208933145
ई-स्टेटमेंट917208933145
वेबसाइटhttps://sbi.co.in/

HDFC अकाउंट बैलेंस चेक नंबर

HDFC बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आप मिस्ड कॉल, एसएमएस आदि की मदद ले सकते हैं।

मिस्ड कॉल नंबर1800-270-3333
एमएमएस नंबर5676712
मिनी स्टेटमेंट एसएमएस नंबर5676712
वेबसाइटhttps://www.hdfcbank.com/

Bank Of Baroda अकाउंट बैलेंस चेक नंबर

BOB अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आप मिस्ड कॉल, एसएमएस आदि की मदद ले सकते हैं।

बैलेंस चेक मिस्ड कॉल नंबर8468001111
बैलेंस चेक SMS नंबर8422009988
मिनी स्टेटमेंट नंबर8468001122
व्हाट्सएप नंबर8433888777
कस्टमर केयर नंबर1800 5700
PMJDY1800 102 77 88
वेबसाइटhttps://www.bankofbaroda.in/

ICICI बैंक अकाउंट बैलेंस चेक नंबर

ICICI अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आप मिस्ड कॉल, एसएमएस आदि की मदद ले सकते हैं।

बैलेंस चेक SMS नंबर5676766 और 9215676766
व्हाट्सएप नंबर+91 86400 86400
बैलेंस चेक नंबर9594612612
वेबसाइटhttps://www.icicibank.com

अन्य बैंक के अकाउंट बैलेंस चेक करने के नंबर

बैंक का नाम मिस्ड कॉल नंबर
Axis Bank18004195959
Allahabad Bank (इंडियन बैंक में विलय)8108781085
Andhra Bank (यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में विलय)09223008586
IDBI Bank18008431122
Federal Bank8431900900
Indian Overseas Bank8424022122
RBL Bank18004190610
Citibank9880752484
IndusInd Bank18002741000
Indian Post Payment Bank (IPPB)8424046556
DCB Bank022-68997777

FAQ’s अपने मोबाइल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

मोबाइल नंबर बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

बैंक द्वारा जारी ऑफिसियल नंबर पर मिस्ड कॉल या एसएमएस के माध्यम से बैलेंस चेक किया जा सकता है।

बिना बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

बिना बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर लिंक घर बैठे बैंक बैलेंस चेक करना संबभव नहीं है। लेकिन यदि आप Without बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा।

अपने मोबाइल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?, अपने मोबाइल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?, अपने मोबाइल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?, अपने मोबाइल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?, अपने मोबाइल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?, अपने मोबाइल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

Hello Friend, My Name is Raju Kumar. I have been blogging for last 2 years. I like to write latest job news, government schemes etc.

Leave a Comment