छोटे बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनेगा। 5 साल से कम उम्र का बच्चा है तो ऐसे बनेगा आधार कार्ड

By Raju Kumar

Published on:

छोटे बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनेगा : आजकल भारत के ज्यादातर नागरिकों के पास आधार कार्ड है, यह कितना जरूरी है यह तो आप जानते ही हैं। चाहे बैंक में खाता खुलवाना हो या मोबाइल के लिए सिम खरीदना हो, बहुत सारे छोटे-बड़े काम के लिए हमें आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है लेकिन, क्या आपने कभी ब्लू आधार कार्ड के बारे में सुना है?

ऐसे बहुत कम ही लोग हैं जो, अपने घर-परिवार के बच्चों का ब्लू आधार कार्ड बनवाते हैं क्योंकि, इसके बारे में ज्यादातर लोगों के पास जानकारी का अभाव है। आपको बता दें की आधार कार्ड और ब्लू आधार कार्ड दोनों को ही भारत सरकार की एजेंसी UIDAI मैनेज करती है। 

UIDAI ने अब से लगभग 6-7 साल पहले सन 2018 में 5 साल से कम उम्र के बबच्चों के लिए ब्लू आधार कार्ड शुरू किया था। इसमें 2 डिजिट की यूनिक आईडी होती है। इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा की, वास्तव में ब्लू आधार कार्ड क्या है, बच्चे का ब्लू आधार कार्ड बनवाना क्यों जरूरी है और आप सबसे आसान तरीके से इसे कैसे बनवा पाएंगे?

क्या है ब्लू आधार और क्या हैं इसके मुख्य फायदे?

ब्लू आधार बच्चों का पहचान पत्र होता है, इसे केवल 5 बर्ष से कम उम्र के छोटे बच्चों की पहचान को आसान बनाने के लिए जारी किया गया है। यह नीले रंग का बना होता है, इसे “बाल आधार” नाम से भी जाना जाता है। इसको बनवाने में आपको बच्चे के बायोमेट्रिक की जरुरत नहीं पड़ती हालाँकि, जब बच्चा 5 साल से ज्यादा उम्र का हो जाए तो, बायोमेट्रिक अपडेट कराना जरूरी होता है।

सबसे अच्छी बात है की इसे ऑनलाइन अप्लाई करके बनवाया जा सकता है और अब तो इसे बनवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र भी नहीं लगता है। इसके फायदे की बात करें तो, इसका सबसे बड़ा फायदा तो यही है की, इसका इस्तेमाल सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किया जाता है और यह बच्चे की डिजिटल पहचान बनाने में भी काफी मददगार है। इसे बनवाने में आपका कोई खास शुल्क भी नहीं लगता है।

7 Best Work From Home Jobs Without Investment:

छोटे बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनेगा।

DetailsBlue Aadhar Card
Issued ForChildren below 5 years old
Managed ByUIDAI
First Introduced2018
Biometric InformationNot included for children under 5 years old
Required DocumentsBirth certificate not necessary, minimal documents
UsageGovernment schemes, school admission, identity

घर बैठे, बच्चे का बाल आधार (Blue Aadhar Card) ऑनलाइन कैसे बनवाएँ?

किसी भी 5 साल से बच्चे का बाल आधार बनाना बहुत ही आसान है, बस नीचे बताए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़कर फॉलो करते चलें। आर्टिकल पूरा होने तक ब्लू आधार कार्ड के लिए, आपकी अपनी तरफ से प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

  • जैसा की हमने आपको बताया की ब्लू आधार कार्ड को भारतीय एजेंसी UIDAI मैनेज करती है, इसलिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करना होगा। आप सीधे http://www.uidai.gov.in/ पर क्लिक करके भी इस साइट पर पहुँच सकते हैं।
  • इसी साइट पर आपको आधार कार्ड के लिंक पर टैप करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके ब्राउज़र में एक नया विंडो खुलेगा, जिसमें उस बच्चे की जानकारी (जैसे नाम, एक्टिव मोबाइल नंबर आदि) भरनी हैं, जिसका आप ब्लू आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं।
  • अब आपको बच्चे के जन्म स्थान के बारे में डिटेल्स देनी होंगी और सभी भरी जानकारी को फिर से चेक करके फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  • बस ऑनलाइन प्रोसेस इतना ही आसान है लेकिन, अभी आपको ऑफलाइन UIDAI सेंटर जाना पड़ेगा।
  • लेकिन आप पहले से ही UIDAI की साइट पर अपॉइंटमेंट लेकर रखेंगे तो, न ही सेंटर पर आपका समय बर्बाद होगा और न ही आपको अतिरिक्त चार्ज देना होगा।
  • बस इस पूरी प्रोसेस के कुछ दिन बाद ही आपको बच्चे का ब्लू आधार मिल जाएगा।

अंतिम शब्द –

तो दोस्तों अब आप ब्लू आधार कार्ड बनाने का पूरा ऑनलाइन प्रोसेस समझ चुके हैं। अब आपको जितनी जल्दी से जल्दी हो सके, अपने घर-परिवार में रहने वाले सभी 5 साल से कम उम्र के बच्चों का ब्लू आधार कार्ड बनवा लेना चाहिए। अगर अभी भी किसी चरण में आपको समस्या आए तो, आप कमेंट में अपनी समस्या बता सकते हैं। और हाँ, यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने के लिए, इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना न भूलें।

ब्लू आधार कार्ड के बारे में लगातर पूछे जाने वाले सवाल

Q1. ब्लू आधार कार्ड में क्या कोई बायोमेट्रिक जानकारी होती है?

नहीं, 5 साल से कम उम्र के बच्चों के ब्लू आधार कार्ड में बायोमेट्रिक जानकारी नहीं होती।

Q2. क्या ब्लू आधार कार्ड का रंग बाद में बदलता है?

हां, जब बच्चे की उम्र 5 साल हो जाती है और बायोमेट्रिक जानकारी जोड़ी जाती है, तो कार्ड का रंग बदलकर सामान्य आधार कार्ड की तरह हो जाता है।

Q3. ब्लू आधार कार्ड का उपयोग क्या केवल सरकारी योजनाओं तक सीमित है?

नहीं, इसका उपयोग स्कूल में एडमिशन और पहचान के लिए भी किया जा सकता है।

Q4. क्या ब्लू आधार कार्ड को आधार कार्ड की तरह ही रिन्यू करवाना पड़ता है?

नहीं, ब्लू आधार कार्ड को आधार कार्ड की तरह रिन्यू नहीं करवाना पड़ता। इसे केवल 5 साल की उम्र में बायोमेट्रिक अपडेट के लिए आवश्यक है।

Q5. क्या ब्लू आधार कार्ड के लिए कोई विशेष शुल्क लिया जाता है?

नहीं, ब्लू आधार कार्ड बनवाने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता। यह सेवा पूरी तरह से नि:शुल्क होती है।

Hello Friend, My Name is Raju Kumar. I have been blogging for last 2 years. I like to write latest job news, government schemes etc.

Leave a Comment