Ladli Behna Yojana Apply Online 2024 शिवराज सिंह चौहान की सरकार में मध्य प्रदेश में एक ऐसी योजना शुरू की गई थी, जिसकी चर्चा केवल MP में ही नहीं बल्कि, पूरे भारत में हुई थी। इस योजना को लेकर सोशल मीडिया पर आज भी काफी सारी वीडियो बनाई जाती हैं। यह योजना महिलाओं को आर्थिक मदद करने से संबन्धित है।
योजना का नाम “लाडली बहन योजना” रखा गया था। इस योजना का मकसद गरीब परिवारों की महिलाओं को आर्थिक तौर पर सहायता करना है। ताकि ऐसी जिनके घर में कोई कमाने वाला नहीं है या फिर घर में किसी के पास भी आय के अच्छे साधन नहीं हैं, उनको भी घर की सामान्य जरुरत के सामान लाने में में कोई कमी न आए।
लाडली बहन योजना के तहत मिलने वाली राशि –
राज्य सरकार की इस योजना का लाभ ले रही महिलाओं को पहले हर महीने 1 हजार रूपये देती थी। अब इस राशि को वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने और ज्यादा करके 1250 रु./महीना कर दिया गया है। मध्य प्रदेश की माताएँ-बहने इस योजना में खुद का नाम कैसे शामिल करा सकती हैं, आइये इस प्रोसेस के बारे में जानते हैं।
खबर है की इस बार आई 14वीं क़िस्त में सरकार ने इस योजना का लाभ ले रही महिलाओं के बैंक अकाउंट में लगभग 9 हजार 455 करोड़ से भी ज्यादा रूपये भेजे हैं। इस योजना के शुरू होने से ही महिलाएँ काफी खुश थी लेकिन, जब से सरकार ने इस योजना की लाभार्थियों को मिलने वाली राशि को बढ़ाया है तब से यह ख़ुशी दुगनी हो गई है। जानकारी को संक्षिप्त में पढ़ने के लिए नीचे दी गई टेबल देखें –
Ladli Behna Yojana Apply Online 2024
योजना का क्या नाम है | लाडली बहन योजना |
कब और किसने शुरू की? | 2023 में शिवराज सिंह चौहान ने शुरू की। |
आवेदन किस माध्यम से कर सकेंगे? | ऑफलाइन |
लाभार्थी को कितना आर्थिक मदद मिलती है | 1250 रूपये |
आवेदन के लिए जरूरी उम्र | 23-60 साल। |
ऑफिसियल साइट | cmladlibahna.mp.gov.in |
इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार की मंसा –
मध्य प्रदेश सरकार चाहती थी की, महिलाएँ समाज में केवल घर के काम-काज में न रहें बल्कि, आर्थिक तौर पर भी तरक्की करें। परिवार में हो रहे आर्थिक फैसलों में भी महिलाओं को हकदार बनाया जाए। इसलिए सरकार ने अपनी दूरदर्शिता का इस्तेमाल करते हुए यह योजना शुरू की थी, जो आज भी MP का चीफ मिनिस्टर बदलने के बाद भी चल रही है।
इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रही महिलाओं को जब सरकार ने कुछ राशि हर महीने देना शुरू की तो, बहुत सारी महिलाओं ने इसे घर के खर्च में, कुछ महिलाओं ने इसे अपने लिए पार्ट टाइम छोटे-मोटे काम की शुरुआत करने में इस्तेमाल करना शुरू किया। इससे महिलाओं में पैसे को लेकर समझ बढ़ी है।
किन महिलाओं को मिलेगा लाडली बहन योजना का फायदा –
यह योजना MP सरकार द्वारा संचालित है, इसलिए इसका लाभ केवल मध्य प्रदेश की महिला को ही मिलेगा। ऐसी महिला जिनकी उम्र 23-60 बर्ष के बीच है, जिनके परिवार की एक बर्ष की इनकम ढाई लाख से कम है और उनके परिवार का कोई भी सदस्य इनकम टेक्स की टैक्सेबल इनकम के दायरे में न आता हो। इस योजना का फायदा विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाएँ भी ले पाएंगी।
योजना में आवेदन करने में लगने वाले कागजात –
इस योजना में आवेदन के लिए आपके पास आधार कार्ड, अपने बैंक खाते की पासबुक, राशन कार्ड समग्र पोर्टल में दर्ज फोन नंबर, पासपोर्ट आकर की फोटो, सदस्य आई.डी और पैन कार्ड आदि चीजें लगेंगी।
लाडली बहन योजना में आवेदन करने का प्रोसेस –
इस योजना में ऑनलाइन आवेदन से पहले ऑफलाइन फॉर्म भरना पड़ता है। यह जरूरी फॉर्म आपको अपने गांव के मुखिया अथवा आंगनबाड़ी केंद्र से भी मिल सकता है। फॉर्म में आपसे आपकी समग्र आईडी, नाम, स्थाई पता, बैंक पासबुक, फोटो, पहचान पत्र क्रमांक, हस्ताक्षर आदि चीजें भरवाई जाती हैं। इसके बाद आपको यह भरा हुए फॉर्म ग्राम पंचायत अथवा आंगनबाड़ी केंद्र या वार्ड कार्यालय में ही जमा करना होगा, वहीं से इसे ऑनलाइन किया जाएगा।
जब फॉर्म ऑनलाइन रूप से सबमिट हो जाएगा उसके बाद रसीद मिलेगी, जिसे आपको संभालकर रख लेना है, इसमें आपका आवेदन क्रमांक होगा। बाद में आप कभी सरकारी वेबसाइट पर इस क्रमांक की मदद से आवेदन का स्टेटस जान सकते हैं। आपको जानकर ख़ुशी होगी की, यह आवेदन करने में आपका एक भी रुपया नहीं लगेगा। लेकिन के नाम से फॉर्म ऑनलाइन हो रहा है, उसका फॉर्म वक्त पास रहना जरूरी है क्योंकि, उसमें लाइव फोटो ली जाती है।
लाडली बहन योजना में किए आवेदन का स्टेटस देखने का प्रोसेस –
आपने इस योजना के लिए आवेदन किया है और कुछ समय भी बीत गया है, अब आपको जानना है की आपका आवेदन स्वीकार हुआ या नहीं अथवा उससे संबन्धित जानकारी, तो आपको लाडली बहन योजना की वेबसाइट (https://cmladlibahna.mp.gov.in) पर विज़िट करना है।
वेबसाइट पर सबसे ऊपर मेनू में ही “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” पर क्लिक करें और फॉर्म ऑनलाइन के बाद मिले क्रमांक और कैप्चा कोड भरकर आगे बढ़ें। अब आपके फोन नंबर पर एक OTP आएगा उसे भरने के बाद खोजें बटन पर क्लिक करना होगा। अब आपके आवेदन का स्टेटस आपके सामने आ जाएगा।
लाडली बहन योजना की लिस्ट देखने का तरीका –
इस योजना की लिस्ट देखना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको उपरोक्त सरकारी वेबसाइट पर विज़िट करना है और होम पेज पर मौजूद “अंतिम सूचि” लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपना फोन नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा और इसके बाद “OTP प्राप्त करें” पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
जिसको भरने के बाद आपके “क्षेत्र वार” या “व्यक्ति विशेष वार” में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा। अगर आप पूरे क्षेत्र की सूची देखना चाहते हैं तो, क्षेत्रवार ऑप्शन का चुनाव करें। इसके बाद जिला, स्थानीय निकाय और गांव आदि को चुने। अगर व्यक्तिगत रूप सूची देखना चाहते हैं तो, लाभार्थी की समग्र आईडी दर्ज करके देख सकते हैं। सूची में लाभार्थी से संबंधित आपको काफी जानकारी देखने को मिलेगी।
इस योजना के लिए E-KYC कैसे होगा?
इस योजना के लिए ई-केवाईसी करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको किसी भी पास के जनसेवा केंद्र जाना होगा और जन सेवा केंद्र वाला आपसे, आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खाता पासबुक मांगेगा और आपका बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन आदि होने के बाद E-KYC कम्पलीट हो जाएगा।
अंतिम शब्द –
आशा है की अब आपको लाडली बहन योजना से संबन्धित किसी भी तरह का कंफ्यूजन नहीं रहा होगा। अगर आप उपरोक्त सभी शर्तों को पूरा करती हैं तो, इस योजना का लाभ लेने के लिए आर्टिकल में बताई जानकारी को ध्यान से पढ़ें। अगर आप इस योजना का लाभ ले पाती हैं तो, इससे शायद आपका पूरा खर्च न निकले लेकिन, हर महीने इस अतिरिक्त राशि से आपकी काफी मदद हो जाएगी।
Ladli Behna Yojana Apply Online 2024, Ladli Behna Yojana Apply Online 2024 Ladli, Behna Yojana Apply Online 2024, Ladli Behna Yojana Apply Online 2024, Ladli Behna Yojana Apply Online 2024, Ladli Behna Yojana Apply Online 2024, Ladli Behna Yojana Apply Online 2024, Ladli Behna Yojana Apply Online 2024, Ladli Behna Yojana Apply Online 2024, Ladli Behna Yojana Apply Online 2024, Ladli Behna Yojana Apply Online 2024
Muje ake bat aaya hai
Ladli bhena or chaiye