PM Ujjwala Yojana 3.0 Apply Online 2024 – मोदी जी ने मई 2016 से अब तक उज्ज्वला योजना के तहत देश की लगभग 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को चूल्हे के धुएँ से मुक्त कर कर दिया है। ऐसी सभी महिलाएँ जो गरीबी के चलते चूल्हे पर खाना बनाने के लिए लिए मजबूर थी, आज उनमें से ज्यादातर ‘उज्ज्वला योजना’ के तहत फ्री गैस सिलेंडर ले चुकी हैं। अगर आप भी इस योजना के तहत फ्री में गैस सिलेंडर प्राप्त करना चाहती हैं तो, सबसे पहले आपको इस योजना के बारे में और इसमें आवेदन प्रक्रिया को विस्तार से जानना होगा, इसके लिए यह आर्टिकल ध्यान से पढ़ें।
क्या है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 और क्या है इसका उद्देश्य –
पिछले कई बर्षों से देश में गरीबी के कारण ऐसी करोड़ों माताएँ-बहने थी जो, लकड़ी-कण्डों की मदद से चूल्हा पर खाना पकाती थी। इससे न सिर्फ उनके स्वास्थ्य को नुकसान था बल्कि, इससे पर्यावरण को भी भारी नुकसान हो रहा था। देश में इस स्तिथि को देखते हुए केंद्र सरकार ने 1 मई बर्ष 2016 से देश में ‘उज्ज्वला योजना’ शुरू की, इसका उद्देश्य देश की गरीब महिलाओं को खाना पकाने के लिए फ्री में अच्छा ईंधन (गैस-सिलेंडर) देना था।
इस योजना का लाभ न सिर्फ महिलाओं के स्वास्थ्य को मिला बल्कि, इससे महिलाओं के समय की भी बचत हुई जिसमें बहुत सारी महिलाओं ने पार्टटाइम व्यवसाय भी शुरू कर लिए हैं मतलब, महिलाओं का समाजिक और आर्थिक विकास इस योजना के माध्यम से बहुत तेजी से हुआ है और आगे भी होता रहेगा। केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद भी यह योजना अपने नये लक्ष्यों के साथ उद्देश्यपूर्ति के लिए चलाई जा रही है, जिसे लोग उज्ज्वला योजना 3.0 का नाम दे रहे हैं, हालाँकि, सरकारी वेबसाइट पर यह उज्ज्वला योजना 2.0 के नाम से ही मौजूद है।
Mera Ration 2.0 APP से राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े
Feature | Description |
Scheme Name | PM Ujjwala Yojana 3.0 (PMUY 3.0) |
Launch Date | 1st May 2016 |
Connection Cost | ₹1600 (14.2 kg), ₹1150 (5 kg) |
Key Benefits | Free gas connection for eligible women |
Required Documents | Aadhaar, Voter ID, Bank Passbook, Mobile No., Photo etc. |
Eligibility | BPL women, 18+ years, no existing gas connection etc. |
Application Mode | Offline & Online via official website |
Government Official Website | pmuy.gov.in |
उज्ज्वला योजना 3.0 में किन-किन महिलाओं को मिलेगा फ्री में गैस कनेक्शन –
इस योजना का लाभ देने के लिए सरकार ने कुछ पात्रता मापदंड तैयार किए हैं, जिन्हें नीचे पॉइंट्स में बताया गया है। अगर आप इन सभी को पढ़ने के बाद खुद को इस योजना के लिए पात्र समझते हैं तो, आप योजना में आवेदन कर सकते हैं –
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए और आपकी उम्र 18 बर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- योजना का लाभ पुरुषों को नहीं मिलेगा, इस योजना का लाभ केवल गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाएँ उठा सकती हैं।
- अगर आपके घर में पहले से ही किसी सदस्य के नाम LPG कनेक्शन है तो, आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- आवेदन करने वाली महिला के पास BPL प्रमाण पत्र या BPL राशन कार्ड होगा जरूरी है।
- सभी से फॉर्म न भरने के कारण भी आपको इस योजना के लाभ से बंछित रहना पड़ सकता है।
पीएम उज्ज्वला योजना में आवेदन के लिए कौन-कौन से डॉक्युमेंट्स चाहिए?
इस योजना में आवेदन के लिए आवेदक महिला के पास बीपीएल प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, घर का बिजली का बिल, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट की पासबुक, एक एक्टिव मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज़ फोटो, वोटर आईडी कार्ड आदि की जरुरत पड़ती है।
PM Ujjwala Yojana 3.0 में Apply करने का Online प्रोसेस –
अगर आप योजना में ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई करेंगे तो, आपको नीचे बताए प्रत्येक स्टेप को ध्यान से पढ़कर फॉलो करना होगा ताकि, आपका फॉर्म रिजेक्ट न किया जाए। ये हैं सभी आसान स्टेप्स –
- जैसा आप ऊपर दी गई इमेज में देख सकते हैं, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवेदन के लिए भारत सरकार की “पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय” की अधिक वेबसाइट पर विज़िट करना है या आप डायरेक्ट इस लिंक https://pmuy.gov.in/ पर क्लिक करके भी जा सकते हैं।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही मेनू में “Apply for New Ujjwala 3.0 Connection” बटन पर क्लिक करें। (मोबाइल में यह ऑप्शन होम पेज पर मेनू (तीन लाइन्स) पर क्लिक करने पर मिलेगा)
- अब आवेदक को आधार नंबर और उस आधार से लिंक मोबाइल नंबर भरना होगा।
- इसके बाद “Send OTP” बटन पर क्लिक करते ही आपके पास एक OTP आ जाएगा, इसे भरें।
- अब आवेदक महिला को अपना नाम, एड्रेस आदि जानकारी भरनी होंगी।
- इसके बाद “Submit” बटन पर क्लिक करते ही फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
अंतिम शब्द –
इस आर्टिकल में आपने जाना की “प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0” क्या है और इस योजना का लाभ किन-किन महिलाओं को मिल सकता है। अगर आप भी उपरोक्त सभी नियम-शर्तों को पूरा करती हैं और इस योजना में अप्लाई कर चुकी हैं तो, आपको जल्दी ही भारत सरकार की तरफ से फ्री में गैस कनेक्शन मिल जाएगा। आपका इस योजना के बारे में क्या विचार है, क्या इससे महिलाओं के जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन होगा कमेंट करके बताएँ और अगर आपको उज्ज्वला योजना के बारे में कोई भी सवाल पूछना है तो भी आप हमें कमेंट कर सकते हैं, हम आपको जवाब जरूर देंगे या आप Ujjwala Helpline के सरकारी नंबर 1800-266-6696 पर भी कॉल कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बारे में लगातार पूछे जाने वाले प्रश्न –
Q1. फ्री वाला गैस कनेक्शन कैसे करें?
फ्री गैस कनेक्शन लेने के लिए आपको सरकार की “उज्ज्वला योजना” के तहत आवेदन करना होगा। इसमें भी सभी लोगों को नहीं बल्कि, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली, केवल महिलाएँ ही इस योजना की लाभार्थी हो सकती हैं।
Q2. उज्ज्वला योजना का फॉर्म कैसे भरा जाता है?
उज्ज्वला योजना का फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से https://pmuy.gov.in/ पर विज़िट करके भरा जाता है, जिसका पूरा स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस आर्टिकल में समझाया गया है।
Q3. उज्ज्वला योजना लाभार्थी को सरकार की तरफ से कितना पैसा मिलता है?
इस योजना में सरकार की ओर से 14.2 किलो वाले सिलेंडर के लिए ₹1600 और 5 किलो वाले सिलेंडर के लिए ₹1150 दिए जाते हैं। इससे आप नया गैस कनेक्शन ले पाएंगे।
PM Ujjwala Yojana 3.0, PM Ujjwala Yojana 3.0, PM Ujjwala Yojana 3.0,PM Ujjwala Yojana 3.0,
Hlo
Sir
Thanks g
Muje be chaiye gas cylinder