7 Best Work From Home Jobs Without Investment: बिना निवेश के घर बैठे करें काम और हर दिन कमाएं 1,000 रुपये, यहां देखें पूरी जानकारी

By Raju Kumar

Published on:

7 Best Work From Home Jobs Without Investment : आज से 5 साल पहले जब हमने पहली बार ये सुना था की, कुछ लोग पैसा कमाने के लिए घर से बाहर भी नहीं जाते हैं और रोज के 1 हजार से 10 हजार तक ऐसे ही घर बैठे-बैठे कमा लेते हैं तो, हमें बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ था लेकिन, जब हमने इस तरह से लाखों रूपये कमाए तो, कहते हैं ना कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरुरत नहीं होती, कुछ ऐसा ही हमारे साथ हुआ।

पिछले कुछ सालों में तो ऐसे और भी बहुत सारे तरीके आ गए हैं, जो घर बैठे-बैठे इनकम करने का अवसर देते हैं। हमने सोचा क्यों न आपको भी उन सात तरीकों के बारे में बताया जाए तो, सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं और इनसे आज भी हजारों लोग कमाई कर रहे हैं और आगे भी यह संख्या बहुत तेजी से बढ़ने वाली है। इसलिए जिनको भी अपनी जॉब के साथ या फिर फुल टाइम के लिए ऐसा Online Work चाहिए जिसे Without Investment किया जा सकता है, तो यही वे तरीके हैं

Top 7 Home-Based Jobs You Can Start Without Any Investment

इन सभी आठ कामों को कोई भी कर सकता है और इसके लिए केवल आपके पास एक मोबाइल या एक लैपटॉप होना चाहिए। जिसमें हाई स्पीड इंटरनेट हो तो यही काफी है। इन सभी कामों में अगर आप निरंतरता दिखाएंगे तो, सफलता की संभावना किसी भी सरकारी नौकरी मिलने से ज्यादा ही है।

1. Affiliate मार्केटिंग से होती है ऑनलाइन इनकम –

पिछले कुछ सालों में जब से इंडिया में लोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग शुरू कर दी है, तब से एफिलिएट मार्कटिंग का फील्ड भी तेजी से ग्रो किया है। आप या आपके जानकार लोग ऑनलाइन शॉपिंग तो करते ही होंगे लेकिन, अगर आप Amazon या filipkart जैसी ई-कॉमर्स साइट पर अपना एफिलिएट अकाउंट बनाने के बाद किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक लोगों को शेयर करते हैं तो, वे जो भी सामान आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके खरीदेंगे, उसका कुछ प्रतिशत कमीशन आपको भी मिलेगा जबकि, उनको कोई भी अतिरिक्त खर्च नहीं देना होगा।

इससे आपका और कम्पनी दोनों का फायदा है क्योकि, प्रत्येक बिक्री पर कपंनी को भी लाभ होगा और आपको भी लाभ होगा। साथ ही सामान खरीदने वाले का भी कुछ नुकसान नहीं होगा।

इसको शुरू करने के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा लें तो, प्रॉफिट आना जल्दी शुरू हो जाएगा। आपको किसी भी प्रोडक्ट की जानकारी अपनी वीडियो, रील आदि में शेयर करनी है और उसका एफिलिएट लिंक वीडियो के डिस्क्रिप्शन में या फिर इंस्टाग्राम के बायो में जोड़ देना है, जब भी कोई उस लिंक पर क्लिक करके सामान ख़रीदेगा तो, आपको फायदा होगा। Amazon का एफिलिएट अकाउंट बनाने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें।

2. ऑनलाइन सर्वे में भाग लेकर अर्निंग करें –

अगर मोबाइल का इस्तेमाल करके किसी पार्टटाइम काम से कमाई करने का प्लान है, तो ऐसी ऑनलाइन सर्वे पूरा करने के पैसे देने वाली वेबसाइट हैं जो, जिनपर कुछ घंटे काम करके जेबखर्च निकालना आसान है। इन साइटों पर आपको छोटे-छोटे प्रश्नों के जबाब या छोटे-छोटे टास्क पूरे करने पर पैसे मिलते हैं। 

Toluna,  Valued Opinions, iPanel Online, The Panel Station, Swagbucks आदि इंडिया की कुछ पॉपुलर वेबसाइट्स हैं, जो सर्वे पूरा करने के पैसे देती हैं। इन सभी से अर्निंग शुरू करने के लिए आपको इन वेबसाइट्स पर अकाउंट बनाना पड़ेगा जिसके बाद आपको सर्वे मिलने शुरू हो जाएंगे।

3. ट्रांसलेटर का ऑनलाइन काम –

इसके लिए आपको कम से कम दो भाषाओं का अच्छा ज्ञान होना बहुत जरूरी है, अगर आप चाहते हैं की आपको इस ऑनलाइन जॉब से अच्छी इनकम हो तो आपको इंग्लिश आनी बहुत जरूरी है। साथ ही दूसरी भाषा के तौर पर आपकी पकड़ हिंदी पर भी मजबूत होनी चाहिए। इससे आपको ऑनलाइन ट्रांसलेटर का काम मिल सकता है। 

आपको बता दें की ट्रांसलेटर की जरुरत बहुत सारी जगहों पर पड़ती है, जिससे वीडियो स्क्रिप्ट ट्रांसलेटर, अथवा बुक ट्रांसलेटर, या फिर किन्ही दो व्यक्तियों के बीच बातचीत के लिए भी ट्रांसलेटर की जरुरत पड़ती है। लेकिन ध्यान रखने वाली बात है की, आप इस तरह की ऑनलाइन या ऑफलाइन जॉब में इंटरनेट पर मौजूद ट्रांसलेटर इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, क्योंकि इस तरह के ट्रांसलेटर शब्द के अनुसार भषाओं को बदलते हैं, जिनमें अक्सर गलती हो जाती है और भाषा पढ़ने लायक नहीं रहती।

 अगर आप इंग्लिश भाषा को हिंदी में या फिर हिंदी भाषा को इंग्लिश में बदल सकते हैं तो, आप ट्रांसलेटर की ऑनलाइन जॉब करना चाहते हैं तो, Upwork, Freelancer, Fiverr, Guru, Toptal आदि पर ट्रांसलेटर का काम करते हैं। यहाँ आपको आपकी उम्मीद से कहीं ज्यादा अच्छा प्राइस मिलेगा।

4. ग्राफिक डिजाइनिंग से घर बैठे करें अर्निंग –

जब से YouTubers और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है, तब से ग्राफिक्स डिज़ाइनर की डिमांड भी बढ़ गई है। ग्राफिक्स डिजाइनिंग का काम क्रिएटिविटी वाला काम है, जिसमें आपको बहुत अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने का मौका मिलता है, लगभग सभी तरह के बिजनेस में प्रोडक्ट को बनाने से पहले उसका डिज़ाइन कंप्यूटर-स्क्रीन पर ही तैयार किया जाता है।

अगर आप थोड़ी-बहुत भी ग्राफिक्स डिजाइनिंग सीख लेते हैं तो, आप किसी यूट्यूबर के लिए वीडियो थंबनेल बनाकर पैसे कमा सकते हैं। कोई भी यूट्यूबर आपको एक अच्छे थंबनेल के लिए 500 से 1 हजार रूपये आसानी से दे सकता है। इस तरह का काम पाने के लिए आपको यूट्यूवर्स को ईमेल करना होगा। जिनका ईमेल आपको उनके चैनल के अबाउट सेक्शन से मिल जाएगा।

5. ब्लॉगिंग करके अर्निंग करना आसान है –

आप blogger.com की मदद से फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं, जहाँ आपको कॉन्टेंट लिखना होगा। आपको जिस भी बिषय के बारे में नॉलेज है और आप अपनी बात को अच्छी तरह से लिखना जानते हैं तो, आप पोस्ट लिखेंगे। जब आपका ब्लॉग गूगल में रैंक करेगा और उसपर ट्रैफिक आएगा तो आप बहुत सारे Ad नेटवर्क की मदद से पैसे कमा सकते हैं।

ब्लॉगिंग के लिए आपकी कॉन्टेंट राइटिंग स्किल और ब्लॉगर अथवा वर्डप्रेस प्लेटफॉर्म के बारे में नॉलेज अच्छी होनी चाहिए। इस तरीके का इस्तेमाल करके आप उपरोक्त सभी तरीकों में सबसे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं लेकिन, इसको सीखने में और ब्लॉग को रैंक करने में कम से कम 2 महीने से 6 महीने का समय भी लग सकता है।

6. डेटा एंट्री से भी कर सकते हैं इनकम –

डेटा एंट्री का काम आप पार्ट टाइम अथवा फुल टाइम दोनों तरह से कर सकते हैं लेकिन, इसमें आपके पास एक अच्छा लैपटॉप होना जरूरी है वरना आप अच्छी तरह से टाइप नहीं कर पाएंगे। आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होगी तभी आप इस जॉब से अर्निंग कर पाएंगे।

डेटा एंट्री का काम करने के लिए आपको एक्सेल सीट पर डेटा भरना आना चाहिए या फिर आप अन्य तरीके के डेटा एंट्री का काम कर सकते हैं। डेटा एंट्री का काम देने वाली पॉपुलर वेबसाइट्स में Axiom Data Services, Accu TranGlobal, Capital Typing, DataPlus+, DionData Solutions आदि साइट्स शामिल हैं।

7. ऑनलाइन टी-शर्ट सेलिंग बिज़नेस –

यहाँ हम रिसेलिंग या फिर एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में बात नहीं कर रहे हैं बल्कि, इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब अथवा ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से अपना खुद का प्रोडक्ट (टी-शर्ट) बेचने के बारे में बात कर रहे हैं। इसमें सबसे पहले आपको किसी भी जेनरिक टी-शर्ट को अपने लोकल होलसेल मार्केट से सस्ते में खरीदना है। उसके बाद उसको प्रिंट करके अपने ब्रांड नाम के साथ बेचना है, इसके लिए उस प्रोडक्ट को अमेज़न, फिलिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर लिस्ट करना है।

अब इस प्रोडक्ट के बारे में सोशल मीडिया पर रील्स वीडियोस बनानी हैं या फिर आप पैसे देकर इन्फ्लुएंसर्स से भी रील्स बनवा सकते हैं, उसके बाद वीडियो के कमेंट में या फिर इंस्टाग्राम के बायो में उस प्रोडक्ट का अमेज़न वाला लिंक जोड़ना है, जिससे रील्स देखने वाले, पसंद आने पर आपका प्रोडक्ट खरीद सकें।

इस बिज़नेस को करने के लिए आपको काफी सारी नयी-नयी चीजें सीखनी होंगी लेकिन, यह एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस में बदल सकता है, जिसमें आपको घर बैठे-बैठे इनकम आएगी क्योंकि, प्रोडक्ट को कस्टमर्स तक भेजने का काम ई-कॉमर्स वेबसाइट खुद संभाल लेती है।

अंतिम शब्द –

अब आपको सात ऐसे तरीके पता चल गए हैं, जिनकी मदद से आप केवल अपने मोबाइल की मदद से अर्निंग कर पाएंगे। हमने जैसा की शुरुआत में ही बिना इन्वेस्टमेंट वाले काम के बारे में बात की थी, इसलिए हमने ये सभी ऐसे काम आपको बताए हैं, जिनको बिना किसी इन्वेस्टमेंट के या फिर बहुत ही थोड़े रूपये से भी स्टार्ट किया जा सकता है।

Read Also

FAQ,s 7 Best Work From Home Jobs Without Investment

Q. क्या 2024 में इन तरीकों से घर बैठकर पैसा कमाया जा सकता है?

जी हाँ, इन तरीकों से इस समय भी बहुत बड़ी संख्या में लोग घर बैठकर अर्निंग कर रहे हैं लेकिन, इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है की, इस काम में मेहनत नहीं लगती है बल्कि, शुरुआत में आपको इनमें से कुछ कामों में एक नौकरी करने से भी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।

Q. इन सभी ऑनलाइन कामों में सबसे आसान काम कौन-सा है?

ऑनलाइन दुनिया में आपको आसान काम के पैसे नहीं मिलते हैं। हाँ, अगर आपकी रूचि किसी काम को करने में है तो, आपको वह काम आसान लग सकता है लेकिन, ज्यादा पैसे स्मार्ट वर्क के हैं।

Hello Friend, My Name is Raju Kumar. I have been blogging for last 2 years. I like to write latest job news, government schemes etc.

Leave a Comment